नीरज सानू निर्देशित भोजपुरी फिल्म ‘पैडल के सवारी’ को ‘बदलाव की आँधी’ कहा मनीष ऋषि, राधिका यादव, दीपक दिनकर ने, ‘प्यारो एंटरटेनमेंट’ पर ट्रेलर को मिला बेस्ट रिस्पॉस

प्यारो मीडिया एंड एंटरटेनमेंट एलएलपी प्रस्तुत इन एसोसिएशन विथ आरडीसी टीम एंटरटेनमेंट और सिल्वर म्यूजिक बैनर के तले बनाई गई भोजपुरी फिल्म ‘पैडल के सवारी’ के ट्रेलर को बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। ‘प्यारो एंटरटेनमेंट’ के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया इस फिल्म के ट्रेलर को भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज संजय पांडेय, अनूप अरोरा, मनोज टाईगर, देव सिंह सहित बहुत सी हस्तियों ने शेयर किया और फिल्म की सराहना करते हुए अपने-अपने सार्थक विचार भी व्यक्त किये हैं।

गौरतलब है कि गुजरे जमाने की व्यथा और आज के जमाने में भी कहीं ना कहीं समाज में कुंठित मनोदशा का सार्थक बयान कर रही भोजपुरी फिल्म ‘पैडल के सवारी’ का ट्रेलर बहुत ही मार्मिक और हृदय स्पर्शी है। ऐसी फिल्म का ट्रेलर रिलीज करने के लिए साधुवाद है क्रांतिकारी स्वभाव के निर्माता निर्देशक धीरू यादव का, जिन्होंने ऐसे सब्जेक्ट को सपोर्ट करने का बीड़ा उठाया और  फिल्म के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर नीरज सानू भूरि-भूरि प्रशंसा के हकदार हैं, जिन्होंने ऐसे सब्जेक्ट पर फिल्म बनाया है। ऐसी फिल्म से निश्चित ही भोजपुरी सिनेमा की दशा और दिशा में बदलाव होगा और भोजपुरी सिनेमा की वास्तविक पहचान बनेगी।

बदलाव की आँधी के रूप में निर्मित की गई भोजपुरी फिल्म ‘पैडल के सवारी’ के प्रोड्यूसर नीरज प्रसाद हैं। को-प्रोड्यूसर सिपाही लाल यादव और विद्यार्थी टेलीकॉम हैं। लेखक व निर्देशक नीरज सानू हैं। इस फ़िल्म में मुख्य कलाकार राधिका यादव, दीपक दिनकर, मनीष ऋषि तथा  शिवाय दक्ष हैं। पीआरओ रामचन्द्र यादव, सोनू यादव, कैमरा प्रोडक्शन बी.के फिल्म्स, ब्रजेश प्रजापति, सागर फिल्म्स नीरज, घनश्याम, संगीतकार रोहित स्वराज, गीतकार बिट्टू विद्यार्थी, सिंगर प्रमोद सानू हैं। डीओपी बीरबल और राहुल जयकर, एडिटर विक्की एस राज हैं। डीआई विक्की एस राज ने किया है। असिस्टेंट डायरेक्टर शिवाजी दक्ष और विकास फाटेस्टी, मेकअप आर्टिस्ट नेहा प्रजापति, सपोर्ट मनीष राज, गौरव और निरंजन खरवार, कॉस्ट्यूम डायरेक्टर नीरज सानू और शिवाजी दक्ष, कोरियोग्राफर नीरज सानू और टीम हैं। कॉन्सेप्ट आइडिया पूर्वा वर्मा, प्रियंका सानू, दीपक दिनकर और आरडीसी टीम का है। पोस्ट प्रोडक्शन प्राग फिल्म, पोस्टर डिजाइनर सोनू मद्धेशिया और राजा स्वराज ने किया है।

  

धीरू यादव और नीरज सानू की मुहीम भोजपुरी बढ़ाओ, ‘प्यारो एंटरटेनमेंट’ पर रिलीज भोजपुरी फिल्म ‘पैडल के सवारी’ का ट्रेलर एक नई क्रांति है

Related Posts