मुंबई के अंधेरी वेस्ट में एम के फिल्म एंड टेलीविजन प्रोडक्शन के बैनर तले आयोजित “मिस महाराष्ट्र…? फैशन शो 2025” का आयोजन बेहद भव्य और यादगार रहा!
यह फैशन शो शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक चला, जिसमें मुंबई के फैशन, फिल्म और एडमिनिस्ट्रेशन जगत की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं।
आयोजन की गतिविधियां
* ऑर्गनाइजर: एम आर खान
* को-ऑर्गनाइजर: शालू सिंह
शो की पूरी व्यवस्थाएं, कोरियोग्राफी और प्रस्तुति दर्शकों को बेहद प्रभावित करती नजर आईं।
मुख्य अतिथि व विशेष उपस्थिति
इस प्रतिष्ठित आयोजन में कई गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही, जिनमें प्रमुख रूप से:
* मुंबई एसीपी श्री संजय पाटिल जी
* जाने-माने निर्माता: एम के राजपूत
* निर्माता: प्रीति एम. पटेल
* अभंश कुमार
* दीप्ति तिवारी
सभी मेहमानों ने शो की तारीफ करते हुए प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
मिस महाराष्ट्र…? फैशन शो 2025 के विजेता
* पहला स्थान: जिया
* दूसरा स्थान: वर्षा
* तीसरा स्थान: अनुशा
स्पेशल कैटेगरी नामांकित
* बेस्ट फीचर: पूजा
* बेस्ट सेक्सी लेग्स: चांदनी
* बेस्ट वॉक: नेहा
* बेस्ट आकर्षक चेहरा: लक्ष्मी
* बेस्ट एटीट्यूड: सोनिया
* बेस्ट हाइट: नेहा
* बेस्ट स्माइल: पूजा
* बेस्ट होंठ: लक्ष्मी
* बेस्ट आंखें: एलिसा
* बेस्ट पेट: नेहा
* बेस्ट बाल: जिया
* बेस्ट कोरियोग्राफर: जिया
* बेस्ट फैशन डिजाइनर: आशा तलवार
* सम्मान समारोह
सभी नामांकित और नामांकित नामांकित को
मुंबई एसीपी संजय पटेल, निर्माता एम.के. राजपूत,
डायरेक्टर एम आर खान, शालू सिंह,
दीप्ति तिवारी, अभंश कुमार
और प्रोड्यूसर प्रीति एम. पटेल द्वारा ट्रॉफी और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
शो रहा “एक नंबर”
पूरे आयोजन में मॉडल्स का कॉन्फिडेंस, स्टेज सजावट, लाइटिंग, कोरियोग्राफी और मैनेजमेंट दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। दर्शकों और मेहमानों ने शो को “एक नंबर” बताया हुए आयोजकों की जमकर तारीफ की।


मुंबई में भव्य आयोजन :‘मिस महाराष्ट्र…? फैशन शो 2025’ का शानदार समापन…